गुरुग्राम

साइबर सिटी गुरुग्राम में चोरों को खाखी का कोई ख़ौफ़ नही रह गया है। अब चोर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला गुरुग्राम के मनोहर नगर में उस समय सामने आया जब एक चोर दिनदहाड़े एक घर मे चोरी की नीयत से घुस गया।

घर के मालिक संजय ने कहा कि वह कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाहर गया था। घर पर कोई नही था इस लिए वह ताला लगा कर गए थे। वापसी पर उन्होंने घर के अंदर एक युवक को सामान उठाते हुए देखा। जब उन्होंने युवक को पूछा तो घर मे घुसे युवक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकठ्ठा हो गए और घर मे घुसे युवक को पकड़ लिया। युवक कौन है वह नही जानते।

संजय के अनुसार युवक ने उनके घर की अलमारी तोड़ी है और उसमें से सामान चोरी कर रहा था। मोहल्ले के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घर मे घुसे युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। वही पुलिस ने घर के मालिक संजय की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:

Parvesh Verma और Ramesh Bidhuri पर केजरीवाल का दावा, ‘AAP से टिकट देंगे’ | Channel 4 News India

अभिषेक शर्मा ने बताई ड्रेसिंग रूम की बात ! शमी के बाहर होने की बताई असली वजह…

दिल्ली चुनाव 2025: CM आतिशी ने चुनाव आयोग से पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है