हरियाणा में अब बीजेपी के नायक नायब सैनी हैं… उन्होंने खुद के बलबूते पर ही बीजेपी की सत्ता में वापसी करवाई है…नायब सैनी का जन्म हरियाणा के ही एक साधारण परिवार में हुआ था…25 जनवरी 1970 को अंबाला के मिजापुर माजरा गांव में जन्मे नायब सिंह सैनी ने ‘लॉ’ में स्नातक किया है…सैनी ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बी.ए. और एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है…सैनी के पिता तेलुराम सैनी सैनिक रह चुके हैं…रा़जनीति में रूचि होने के कारण सैनी ने बीजेपी के अंबाला पार्टी कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में शुरुआत की…