Site icon Channel 4 News India

वो हीरोइन जिसकी हुई थी दर्दनाक मौत, ठेले पर ले जाया गया था शव. ‘Vimi’

Vimi Indian actress

शाहरुख खान के जबरा फैन हैं तो आपने ‘ओम शांति ओम‘ जरूर देखी होगी। एक बार नहीं बल्कि कई बार देखी होगी। मगर एक चीज आपने नोटिस नहीं की होगी। फिल्म में एक दिवंगत एक्ट्रेस का भी कनेक्शन रहा है। वो एक्ट्रेस जो अब इस दुनिया में नहीं है। कभी फिल्म इंडस्ट्री पर वे राज किया करती थीं लेकिन किस्मत ऐसी पलटी कि अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगा। हालात तो ये हो गए थे कि जब उनकी मौत हुई तो कफन तक नसीब न हुआ।

आइए ‘अनकही कहानी’ के इस सीरीज में आज आपको रूबरू करवाते हैं ‘ओम शांति ओम’ से मशहूर एक्ट्रेस रही विमी की, जिनकी मौत के बाद उनके शव को ठेले पर ले जाया गया था। ‘ओम शांति ओम’ की प्रीमियर वाली रात में SRK एक रिपोर्टर को विमी कहकर पुकारते हैं। ऐसा कहा जाता है कि विमी की जिंदगी भी ‘ओम शांति ओम’ की ‘शांतिप्रिया’ यानी दीपिका पादुकोण की तरह थी। वे डेब्यू फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थीं। लेकिन धीरे धीरे जिंदगी ऐसे पलटी की कि वे गायब ही हो गईं।

‘ओम शांति ओम’ से Vimi का कनेक्शन का एक कारण और है। शाहरुख और दीपिका की ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म का पहला फर्स्ट हाफ 30 साल पहले का सेट है और विमी की मौत साल 1977 में हुई थी। अब आप अंदाजा खुद ही लगा लीजिए कि इस कनेक्शन में दम है कि नहीं।एक्ट्रेस Vimi  पंजाबी सिख फैमिली से आती थीं।

उन्हें सुनील दत्त के अपोजिट ‘हमराज’ फिल्म से फेम मिला था। ये फिल्म इतनी फेमस हुई थी कि विमी रातोंरात स्टार बन गई थीं। इसके बाद वे ‘पतंगा’, ‘वचन’, ‘नानक नाम जहाज है’, ‘प्रेम गंगाराज’ और ‘क्रोधी’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।

Nanak Nam Jahaz Hai को तो नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। Vimi जितनी तेजी से मशहूर हुई थीं उतनी ही तेजी से उनका करियर भी सिमटता चला गया। कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुई, जिसकी वजह से उनका करियर डाउनफॉल पर आ पहुंचा। नतीजा ये था कि फ्लॉप फिल्मों के चलते उन्हें नई फिल्में मिलनी बंद हो गयी।

देखते ही देखते विमी गुमनाम हो गईं। विमी जहां करियर में अपनी परेशानियों का सामना कर रही थीं तो वही उनहों अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी कुछ देखा। कलकत्ता के बिजनेसमैन शिव कुमार के साथ विमी ने शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमी के कामकाज में उनके पति की दखलअंदाजी जरूरत से ज्यादा थी।

वही डिसाइड करते थे कि पत्नी कौन सी फिल्म करें और कौन सी नहीं। नतीजा ये था कि पति की वजह से उनका स्टारडम कम होने लगा। ये सब परेशानियां इतनी ज्यादा गई थीं कि विमी ने पति से अलग होने का फैसला लिया।विमी ने कलकत्ता में टैक्सटाइल का बिजनेस भी शुरू कर दिया था। उनके पास सब कुछ था।

मगर फिर उनकी जिंदगी में एक ब्रोकर की एंट्री हुई। उस रिश्ते की वजह से विमी की जिंदगी और बर्बाद हो गई। कहते हैं कि उस शख्स ने विमी को इस कदर बर्बाद किया कि उनका बिजनेस, प्रॉपर्टी और टैक्सटाइल मिल सब बंद हो गई।

गुमनाम जिंदगी में जी रही विमी की मौत बहुत ही दर्दनाक रही थी (Vimi )

अंत तक आते आते वह आर्थिक तंगी से भी जूझने लगी। ऊपर से जिंदगी की तकलीफ का सामना करते करते उन्होंने शराब की लत भी लगा ली थी। नतीजा ये हुआ कि लीवर परेशानी हो गई और 34 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

विमी की जब मौत हुई तो न उनके घर पर कोई था न ही ये खबर अखबारों में छपी। गुमनाम जिंदगी में जी रही विमी की मौत बहुत ही दर्दनाक रही थी। हाल ये था कि उनके शव को एक ठेले पर ले जाया गया था।

Read more:

Fateh Box Office Collection : ‘फतेह’ की कमाई में मंगलवार को इजाफा, जानिए कितना हुआ कलेक्शन ? 

देव आनंद – वो हैंडसम अभिनेता जिन्हें काले कपड़े पहनने से रोक दिया गया था, क्योंकि लड़कियां उनकी दिवानी हो जाती थी….

Exit mobile version