25 नवंबर से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र25 नवंबर से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र

25 नवंबर से 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। इस शीतकालीन सत्र में कई महत्तवपूर्ण बिल पेश किए जा सकते है। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्या का दर्जा देने का प्रस्ताव, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक शामिल है। वहीं, विपक्षी दल वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध कर रहे है जिसको लेकर सदन में हंगामा होने के आसार है। बता दें कि, सत्र के दौरान कई महत्तवपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चला था। इस दौरान 12 विधेयक पेश किए गए थे जिनमें से 4 विधेयक पारित हुए थे।

By admin