Los Angeles

अमेरिका में कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलिस क्षेत्र मंगलवार को तेज हवाओं की वजह से फैली पूरी तरह बेकाबू जंगल की आग से जूझता रहा। कुछ स्थानों पर हवाओं की रफ्तार 97 किलोमीटर प्रति घंटा होने की वजह से आग की लपटें तेजी से फैलीं। पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आग से एक हजार से अधिक घर नष्ट हो गए। हॉलीवुड सितारों के बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों के लिए भागना पड़ा। चिंगारियां गिरने से हड़बड़ी में लोगों ने अपने वाहन छोड़ दिए, लोग पैदल भागते नजर आए और सड़कों पर जाम लग गया। बुधवार को लास एंजेलिस काउंटी में लगभग 1,88,000 घरों की बिजली गुल रही। हवा की रफ्तार भी बढ़कर 129 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई।

बता दें कि, अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो गए है। अधिकारियों ने लॉस एंजेलिस इलाके में लगी आग के कारण लाखों लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने के लिए कहा है। चारों तरफ धुएं और धूल का गुबार भी देखा जा रहा है। वहीं, एक्टर स्टीव गुटेनबर्ग ने कैलिफोर्निया में लगी आग को बेहद बुरा बताया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, जिंदगी में मैंने इससे बुरा कुछ नहीं देखा।

अमेरिका में आग से तबाही

हजारों अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए है। वहीं, लोग अपने वाहन सड़कों पर ही छोड़कर भागने लगे। आपको बता दें कि, सबसे पहले आग 7 जनवरी को लगी थी, तेज हवाओं के कारण यह और फैलती चली गई। कई स्क्वायर किलोमीटर का इलाका जलकर राख हो गया और अभी भी आग बुझाने की कोशिश जारी है।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है