बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर कहा कि, फिल्म का हिस्सा बनकर वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जिसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं दिखाया गया। इसका निर्देशन ‘महानति’ फिल्म से प्रसिद्ध हुए नाग अश्विन ने किया है।
बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने यहां फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ”जब नाग (अश्विन) मेरे पास आए और इस फिल्म के बारे में मुझे बताया तो उनके जाने के बाद मैंने सोचा…यह बिल्कुल हैरान कर देने वाला है।”
उन्होंने कहा, ”यह अविश्वसनीय है कि कोई व्यक्ति भविष्य में इतने आगे के समय पर आधारित किसी फिल्म की कल्पना कैसे कर सकता है।”