दिल्ली NCRमें गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है धूप के तेवर तीखे होते जा रहे हैं और सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक की धूप लोगों को काफी परेशान कर रही है भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामड़ी के मुताबिक फ़िलहाल अब तापमान और बढ़ेगा यानी आज से तापमान और चढ़ने का पूर्वानुमान है और तो और धूप के तेवर भी तीखे होंगे और इस सप्ताह के अंत तक पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 38 degree सेल्सियस के beach जाने का पूर्वानुमान है।
आपको बता दें पूरे दिल्ली NCR में आलम यह है कि लोगों ने अपने घरों में air conditioner कूलर और पंखे तक चलाने अब फ़िलहाल शुरू कर दिए हैं क्योंकि दिन के साथ साथ अब रात की गर्मी भी बढ़ने लगी है यही वजह है कि रात का तापमान अब 18 degree सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है इसके साथ ही अब स्वेटर जैकेट लोगों ने अलमारी में pack कर दिए हैं साथ ही कंबल रजाई भी होली से पहले लोगों ने pack कर दिए थे सबसे हैरानी की बात यह है की पुरी दिल्ली NCR में सिर्फ दिल्ली का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है यानी नोएडा गाजियाबाद और गुड़गांव की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लेकर और आज तक के मौसम में यहां का अधिकतम तापमान 30 से 31 degree सेल्सियस के beach रहने का पूर्वानुमान है लेकिन बात करें दिल्ली की तो दिल्ली का अधिकतम तापमान पिछले दिनों 35 degree सेल्सियस पर था तो वही आज 33 degree सेल्सियस पर रहेगा यानी 33 degree सेल्सियस के करीब रहने का पूर्वानुमान है जबकि 23 march तक सिर्फ दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 degree सेल्सियस को छू लेगा और march के अंत तक यह 40 degree सेल्सियस को छूने का भी पूर्वानुमान है भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो गर्मी पर report जारी की गई थी उसके मुताबिक इस साल march April और मई की यह तीन महीने की जो गर्मी होगी वह सबसे भीषण होगी हीटवेव भी इन तीन महीनों में ही चलेगी ये तीन महीने लोगों को गर्मी का सितम झेलना होगा यही वजह है कि फ़िलहाल लगातार पूरे दिल्ली NCR में सिर्फ दिल्ली लगातार गर्म रह रहा है जबकि नोएडा गाजियाबाद और गुड़गांव में अभी भी अधिकतम तापमान 32 के करीब ही बना हुआ है बात करें आज के मौसम की तो फ़िलहाल आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 न्यूनतम 18 नोएडा का 32 न्यूनतम 17 गाजियाबाद का इकत्तीस न्यूनतम 16 और गुड़गांव का भी 31 और 16 के करीब अधिकतम और न्यूनतम तापमान रहेंगे वहीं आज दिल्ली में धूल भरी हवाएं चलेंगी इन धूल भरी हवाओं की रफ़्तार 30 kilometer प्रति घंटे की होगी जिस वजह से लोगों को आज चिलचिलाती धूप के साथ ही धूल भरी हवाओं का भी सामना करना पड़ेगा भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है कोई दूसरा पक्ष में विछोप सक्रिय हो रहा है या नहीं इसकी Monitoring फ़िलहाल की जा रही है।