CRIME NEWS: देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त, अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश पर अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने सागर वासी पटेल नगर सेक्टर 4 बल्लभगढ़ को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सागर, जिसके पास अवैध हथियार है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने सागर को बाईपास रोड सेक्टर 2 से काबू किया, जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर उसके विरुद्ध थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 4G कंपनी बल्लबगढ़ में नौकरी करता है। 3 महीने पहले तिगांव रोड पर एक अनजान व्यक्ति से ₹3500 में हवा बाजी के लिए देसी कट्टा लेकर आया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।