मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर एक यात्री बस में भीषण आग लग गई। यह बस महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम तीर्थयात्रा पर जा रही थी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। यात्रियों ने बस के नीचे से धुआं उठते हुए देखा, जिसके बाद तुरंत बस को रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सभी 30 यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन आगजनी की वजह से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर का कहना है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है और उन्हें उनके घर वापस भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *