हरियाणा विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरू होगी। वहीं, बजट सत्र के हंगामेदार रहने की संभावाना है। अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के साढ़े चार महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का पूरा ब्योरा सदन में देंगे। सरकार की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। साढ़े चार महीने में ये दूसरा मौका होगा, जब विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के नेता के बिना चलेगी।
बता दें कि, कांग्रेस गुरुवार रात तक भी विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर पाई। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायकों के साथ सदन में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। बता दें कि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बजट सत्र के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि, पहले बजट सत्र 25 मार्च तक चलना था, मगर अब 28 मार्च तक बजट सत्र संचालित होगा। विधानसभा के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पहले बजट छोटी होली के दिन यानी 13 मार्च को पेश होना प्रस्तावित था, लेकिन अब बजट 17 मार्च सोमवार को पेश किया जाएगा।