हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो )हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो )

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर तीखी बयानबजी कर विपक्ष को निशाने पर लिया है। साथ ही ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सीधे और साफ शब्दों में कहा

हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता:  हिमंत बिस्वा सरमा

‘औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, औरंगजेब खुद खत्म हो गया। आज मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हिंदू धर्म खत्म नहीं होगा। हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता।’

असम के सीएम यहीं तक नहीं रूके उन्हें लिबरल और लेफ्ट और सेक्युलरिस्टज्म पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि

मुसलमान और ईसाई से हिन्दुओं को खतरा नहीं: हिमंत बिस्वा सरमा

‘धीरे-धीरे लेफ्ट और लिबरल लोगों ने इस देश को घेर लिया था, फिर ऐसे ही लोगों को पद्मश्री मिले जो खासकर हिंदुओं के खिलाफ बोलते थे, 2014 तक ऐसा लगा कि देश अब उबर नहीं पाएगा। इतने स्कैम हुए हिंदुओं को कटघरे में खड़ा किया गया और कहा गया कि हिंदू मत बोलो सेक्युलर बोलो और देश के प्रधानमंत्री ने यहां तक बोला कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार माइनॉरिटी का होगा, लेकिन यदा-यदा ही धर्मस्य और हमारे पास मोदी आए। मैं नहीं मानता कि मुसलमान और ईसाई से हिन्दुओं को खतरा है। मैं ऐसा कभी नहीं मानता। दरअसल, ये दोनों भारत में अल्पसंख्यक हैं। हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है। मैं मानता हूं कि हमें सबसे ज्यादा खतरा है लेफ्ट और लिबरल लोगों से है। ये जो बंगाल की आज हालत है। हिंदुओं को यहां कमजोर किया गया. ममता बनर्जी को तो यह विरासत में मिला, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार तो लेफ्ट और लिबरल है और आज इस विरासत का ट्रीटमेंट उनको मिल रहा है, मेरी उनसे संवेदना है।’

रोमिला थापर ने हमारे इतिहास को विकृत किया: हिमंत बिस्वा सरमा

उन्होंने दावा किया कि कोई मुस्लिम ने भारत के इतिहास की किताबें नहीं बदली. रोमिला थापर जैसी व्यक्ति ने JNU में बैठकर हमारे बुलंद इतिहास को विकृत किया. JNU में बैठकर हमारे समाज और देश को विनाश किया जो कोई और नहीं हिन्दू ही हैं. हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहां आगे चलकर कोई लेफ्ट या लिबरल का जन्म न हो. इसलिए मैं कहता हूं कि हमें एक होना चाहिए और अगर हम एक होते हैं तो कोई ममता बनर्जी हमारे सामने खड़ी नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें:-

Himani Narwal Murder Case, कांग्रेस नेत्री की हत्या निजी रंजिश या साजिश ? हरियाणा पुलिस ने बताई बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *