पंजाब में 1 तारीख को लोकसभा चुनाव होने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में जोरदार प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशियारपुर पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को प्रभावित किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा की बदौलत आज कोई खाली पेट नहीं सोता बल्कि सभी को भरपेट भोजन मिलता है। हम देश को नई ऊंचाइयों और विकास पर ले जाना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। आज किसी भी गरीब, वंचित मां की संतान को भूखे पेट नहीं सोना पड़ता। आज किसी गरीब महिला को अपनी बीमारी छिपाने की मजबूरी नहीं है। गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदास जी की प्रेरणा है। गुरु रविदास जी कहते थे ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहै प्रसन्न।