Pappu Yadav : बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि दुनिया जानती है कि मैं पूर्णिया का सेवक हूं. विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको सर्टिफिकेट देने के लिए धन्यवाद। जितनी भी गाली हो उससे हमको सुशोभित करें। हमको अच्छा लगेगा। जितनी गालियां हो मजबूती के साथ दी जाए, हम उसको भी अमृत की तरह लेंगे। हम आपको बता दें कि पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को और एनडीए की ओर से जदयू ने संतोष कुशवाहा को मैदान में उतारा है.

पप्पू यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि हम बुरे हैं तो वह अपनी अच्छाई दिखाकर लोगों से मिले। दूसरे को गाली देकर, बुराई कर क्या फायदा? मेरे लिए संतोष कुशवाहा और बीमा भारती परिवार हैं। मैं आलोचना कभी नहीं करता हूं, जनता जवाब देती है। पप्पू यादव को जवाब देने की जरूरत नहीं है। दुनिया जानती है कि पप्पू यादव पांच-पांच बार सदन में गए।

गौरतलब है कि दूसरे चरण में पूर्णिया लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. ऐसी अटकलें थीं कि पप्पू यादव को कांग्रेस से टिकट मिल जाता लेकिन RJD ने पूर्णिया सीट अपने पास रखा, जिसके चलते पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अब ये तो 13 जून को ही पता चलेगा कि पूर्णिया की जनता किसे वोट देगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *