जम्मू के अखनूर में आतंकी हमलाजम्मू के अखनूर में आतंकी हमला

जम्मू में एक और आतंकी हमले की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अखनूर शहर के जोगवान इलाके में आतंकवादियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की है। इस हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।
बता दें कि, इस आतंकी हमले के बाद पुलिस और सेना अलर्ट हो गई है और बड़े पैमान पर पूरे इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तीन से चार आतंकवादियों ने एंबुलेंस और दूसरे वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की है लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

By admin