MICROSOFTMICROSOFT के सर्वर में आई तकनीकी खराबी

भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT) का सर्वर ठप होने से उपयोगकर्ताओं ने सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान की सूचना दी है। इसी कारण दुनिया में विमान, रेल और बैंकिंग सेवाएं भी बाधित हो गई। वहीं, अमेरिकी एयरलाइनों को उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हालांकि बाद में कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि मध्य अमेरिकी क्षेत्र में उसके क्लाउड सेवा व्यवधान का समाधान हो गया है।

एक्स पर ट्रेंड हुआ Microsoft

साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी ‘क्राउडस्ट्राइक’ के नए अपडेट को इस व्यवधान का कारण बताया जा रहा है, जिसने विंडोज आधारित कम्प्यूटर और लैपटॉप को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर माइक्रोसॉफ्ट, क्राउडस्ट्राइक और विंडोज के बारे में सबसे ज्यादा बात की जा रही है यानी यह ट्रेंड कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *