चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से शुरू होगा और यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, अब तक टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है और आज शायद टीम का एलान हो जाएगा।
बता दें कि, दोपहर 12.30 बजे मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और टीम का एलान किया जाएगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का चयन शनिवार को ही किया जाएगा। वहीं, साफ है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे।
वहीं, सेलेक्शन के दौरान सभी की निगाहें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी रहेंगी। हालांकि पूरी संभावना है कि वो शुरूआती कुछ मैचों में बाहर जरूर रह सकते है। रोहित जहां टीम की कप्तान करेंगे तो विराट और गिल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हो सकते है। श्रेयस की भी टीम में जगह मिलेगी और यशस्वी को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
अगर बात करें टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को जगह मिलेगी। वहीं, ऑलराउंडर के रूप में पहली पसंद हार्दिक पांड्या होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जडेजा टीम में होंगे। फास्ट बॉलिंग में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, शमी, अर्शदीप और सिराज इस टूर्नामेंट को भारत की तरफ से खेलेंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.