चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिली विश्व कप 2023 की हार का बदला भी ले लिया है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया और लंदन और अहमदाबाद बाद में मिली का बड़ा बदला ले लिया है।
वहीं, इस मैच के हीरे रहे पूर्व भारतीय कप्तान किंग कोहली, उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम को संभाला और मैच विनिंग पारी भी खेली। अब इस टुर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। एक समय पर भारतीय टीम 43 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद विराट और अय्यर ने 91 रनों की साझेदारी की और अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को स्थिर किया।
दरअसल, आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 21 महीनों में भारतीय टीम से 2 ICC खिताब छीने हैं। वहीं, इस दौरान उसने दो बार आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम को हराया है। पहले जून 2023 में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला गया था।
धोनी और विराट से भी आगे निकले रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में एम. एस. धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित शर्मा चारों मेंस ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान –
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
- वनडे विश्व कप (2023)
- टी20 विश्व कप (2024)
- चैंपियंस ट्रॉफी (2025)