नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड दें. 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए. प्रधानमंत्री के पास ये अख्तियार है. हम तैयार हैं, हम डरने वाले नहीं हैं. हम भी यह देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है. हमको बता दीजिए कहां पर आना है, हम आ जाते हैं.”
AIMIM लीडर वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा के बयान से इशारा मिलता है कि वह अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं. वारिस ने चुनाव आयोग और पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की.
वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा समझ गई हैं कि वह अमरावती में चुनाव हारने वाली हैं. उन्हें झटका लगा है और इसीलिए वह यह सब कह रही हैं. पुलिस या चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वे (भाजपा) ध्रुवीकरण, सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिस कर रहे हैं.”
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “ये लोग समाज में जहर घोल रहे हैं. बीजेपी के सभी नेता चुनाव में ऐसा कर रहे हैं.”
नवनीत राणा, हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करते हुए यह विवादित बयान दिया था. बीजेपी ने हैदराबाद से चार बार के लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को खड़ा किया है. ओवैसी 2004 से हैदराबाद सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.