हरियाणा की विश्व चैम्पियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा की शादी टूटने की कगार पर है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि स्वीटी ने हुड्डा पर आरोप लगाया है कि, उनके साथ मारपीट हुई है और Fortuner और एक करोड़ रुपये की मांग की है। वहीं, दोनों ने ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
वहीं, दीपक हुड्डा ने स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बता दें कि, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और ऐसी भी खबरें है कि स्वीटी बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, हिसार के एसपी ने बताया कि, दीपक हुड्डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन वो आए नहीं। हिसार पुलिस को दी शिकायत में स्वीटी ने कहा कि, उनकी हुड्डा से साल 2022 में शादी हुई थी और उनकी शादी में माता-पिता ने 1 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए थे और 4 दिन पहले दीपक और उसकी बहन ने फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की और खेल छुड़वाने का दवाब भी बनाया।
वहीं, स्वीटी ने आगे कहा कि, 2024 में दीपक हुड्डा ने महम से विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें परिवार ने एक करोड़ रुपये लाने को कहा । अक्टूबर 2025 में मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया गया। अब उन्होंने कोर्ट में तलाक व खर्चे का केस दायर कर 50 लाख का मुआवजा और 1.50 लाख रुपये मासिक खर्चें की मांग की है।
आपको बता दें कि, दोनों ने साल 2022 में शादी की लेकिन शादी के 2 साल बाद ही स्वीटी और दीपक के बीच ने अब अलग होने का फैसला किया है।