फरीदाबाद में आज यानि 7 फरवरी से 38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला शुरू हो रहा है। 23 फरवरी तक यह शिल्प मेला चलेगा। मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश दो थीम राज्य हैं। मेले में पर्यटकों को अन्य प्रदेशों के साथ-साथ इन थीम प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कला रामचंद्रन ने गुरूवार को सूरजकुंड मेला परिसर में स्थित चौपाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।
समय- सुबह 10:30 से रात 8:30 बजे तक
कितने का टिकट- 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन टिकटिंग और पार्किंग का आधिकारिक साझेदार है। आगंतुक ऑनलाइन टिकट बुकिंग डीएमआरसी वेबसाइट और सूरजकुंड मेला पोर्टल के जरिए कर सकते हैं। साथ ही, दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे।
सूरजकुंड मेले में पहुंचने के लिए आप मेट्रो, रेल, बस या फिर कैब से भी पहुंच सकते है। बसों से आने वाले लोगों के लिए आईएसबीटी, शिवाजी स्टेडियम, फरीदाबाद, गुड़गांव और सूरजकुंड से बसें उपलब्ध है।