Sunita Williams

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक धरती लौटी सुनीता विलियम्स का भव्य स्वागत किया गया। भारत समेत दुनिया भर के करोड़ों लोग नासा के लाइव टेलिकॉस्ट को अपने गैजेट्स पर देख रहे थे। ड्रैगन कैप्सूल जैसे ही समंदर में उतरा वो बड़ा ही शानदार दृश्य रहा। उनके यान को डॉल्फिन मछलियों ने घेर लिया और वे समुद्र में उछलने लगीं।

बता दें कि, नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के तहत उन्होंने बुधवार (19 मार्च) को भारतीय समयानुसार 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग की और इस दल में बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी शामिल थे। कैप्सूल से जब सुनीता विलियम्स बाहर निकलीं तो उनके चेहरे पर एक खुशी और घर वापसी का सुकून भाव था। वहीं, समुद्र में स्पलैशडाउन से पहले नासा के अन्य कर्मचारी बोट से अंतरिक्ष यात्रियों को समुद्र में लेने पहुंचे थे।

Sunita Williams

सुनीत ने कैप्सूल से बाहर निकलते ही सुनीता विलियम्स ने सबको Hi किया। सुनीता को धरती पर लाने में अहम रोल निभाने वाले उद्योगपति एलन मस्क ने एक्स पर एक वीडियो को रीपोस्ट किया है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। गौरतलब है कि इस मिशन के सफल होने के साथ ही स्पेस में 9 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स अपने दूसरे साथी बुच विल्मोर धरती पर पहुंच गए हैं।

sunita williams images

स्पेसएक्स (Space X) के ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट में सवार होने के लिए सबसे पहले अंतरिक्षयात्रियों ने प्रेशर सूट पहनें। हैच बंद किया गया और फिर हर तरह के लीकेज की जांच की गई। इसके बाद अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई फिर स्पेसक्राफ्ट में डीऑर्बिट बर्न शुरू हुआ। यह बर्न बुधवार तड़के लगभग 2.41 बजे हुआ. इसके तहत इंजन को फायर किया गया। वहीं, इससे स्पेसक्राफ्ट धरती के और करीब पहुंचा।

वहीं, भारत में भी सुनीत विलियम्स की धरती पर वापसी को लेकर विशेष रूप से गुजरात में उनके परिवार और रिश्तेदारों ने हवन और प्रार्थनाओं का आयोजन किया। उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने अहमदाबाद में यज्ञ किया और कहा कि पूरा परिवार उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा था. उनके गांव में भी भजन और प्रार्थनाओं का सिलसिला चलता रहा।

ये भी पढ़ें:

CM नायब सैनी का केंद्र सरकार को खत, इन 10 कृषि उपकरणों पर GST में छूट की मांग

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *