आम आदमी पार्टी ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में रोड शो किया. इस रोड शो की खास रहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल. प्रचार वाहन में सवार सुनीता केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ती रहीं, इस दौरान उनके समर्थकों ने हाथों में ‘आई लव केजरीवाल’ की तख्तियां ले रखी थीं। उनका काफिला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी रोड पर पहुंचा और इसमें दिल्ली भर से मंत्री, सांसद, सलाहकार और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का यह पहला राजनीतिक अभियान है।

पूरे रोड शो के दौरान, समर्थकों के हाथ में ‘जेल का जवाब वोट से’…’वी मिस यू केजरीवाल” ‘आई लव केजरीवाल” के पोस्टर दिखे. रोड शो के दौरान सीएम की पत्नी ने जनता से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि, ‘सभी को मेरा नमस्कार-प्रणाम, आपके मुख्यमंत्री मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया गया, जबकि कोर्ट ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है.

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘जांच 10 साल चलेगी तो 10 साल जेल में रखेंगे. ये नया सिस्टम निकाला है कि जांच तक जेल में रखेंगे. अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन नहीं दी तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा. क्या अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते है.’

उन्होंने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली फ्री की है. आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाए, इसलिए केजरीवाल को गिरफ़्तार किया. अरविन्द केजरीवाल शेर हैं. अरविन्द केजरीवाल को कोई झुका नहीं सकता है. आज भारत मां की ये बेटी आपसे विनती करती है कि देश को तानाशाही से बचाओ. वोट की ताकत को समझो. 25 मई को सब वोट देने जाएं, लोकतंत्र को बचाएं. जेल का जवाब वोट से देंगे. सब मिलकर तानाशाही से लड़ेंगे और जीतेंगे.’

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति गरमा गई है. भाजपा और आप दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच आज भाजपा ने सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास के पास साइन बोर्ड पर पोस्टर चिपका दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आवास की ओर जाने वाला रास्ता दिखाते हुए एक फ्लेक्स बोर्ड चिपकाया है. पोस्टर पर लिखा है, “शीशे का महल भ्रष्टाचार का अड्डा, मुख्यमंत्री निवास, 6 फ्लैग स्टाफ रोड सिविल लाइंस”. पोस्टर में सीएम आवास की ओर भी इशारा किया गया है. बोर्ड सीएम आवास से कुछ मीटर की दूरी पर है.

भाजपा कह रही है कि लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं. हम चाहते हैं कि लोग भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं. आज तक/इंडिया टुडे से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हमने वह रास्ता दिखाया है जहां से दिल्ली को लूटने की योजना बनाई जाती है.” उन्होंने कहा, “यह आवास ही कारण है कि सीएम केजरीवाल अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं.”  भाजपा नेता ने कहा, “लोग राष्ट्रीय स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं, उन्हें भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल की झलक पाने के लिए भी यहां आना चाहिए.”

पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने आधिकारिक आवास के जीर्णोद्धार पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगा था, जिसके कारण भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. दूसरी ओर, जब मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार के चुनाव प्रचार के लिए पूर्वी दिल्ली में रैली कर रही है, तो पार्टी की ओर से आई लव केजरीवाल के बैनर लगाए गए हैं.

By admin