Maharashtra में INDI अलायंस के बीच खींचतानMaharashtra में INDI अलायंस के बीच खींचतान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी अलायंस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। सीट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों में खींचतान चरम पर पहुंच गई है। दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का सफाया कर दिया है। सीट बंटवारे में शिवसेना और कांग्रेस ने सपा के तीन घोषित सीटों के बावजूद अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने टिकट लेने से ही मना कर दिया है। इतना ही नहीं इस बार सपा के विधायक अबू आजमी की भी सीट मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल नवाब मलिक ने उनके खिलाफ सिटिंग सीट मानखुर्द शिवाजी नगर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि सपा के अबू आजमी ने एमवीए से महाराष्ट्र में 5 सीटें देने की मांग की थी लेकिन 26 अक्टूबर को शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने अबू आजमी के डिमांड वाली पांच में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। अबू आजमी ने धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीटें मांगी थीं।

बता दें कि, भिवंडी पूर्व से सपा के रईस शेख विधायक हैं लेकिन शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) ने धुले सिटी से पूर्व विधायक अनिल गोटे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग और भिवंडी वेस्ट से दयानंद मोतीराम चोरघे को अपना प्रत्याशी घोषित किया जबकि मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक ने लड़ने का ऐलान कर अबू आजमी की खुद की सीट पर मुश्किल बढ़ा दी है।


यानि कि तीन सीट पर सहयोगियों ने सपा को धोखा दे दिया तो एक सीट पर सत्ता पक्ष ने ऐसा जाल बिछा दिया है कि अबू आजमी के लिए उससे पार पाना आसान नहीं है। सपा ने इन सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे लेकिन UBT और कांग्रेस ने सपा का सफाया सीट बंटवारे में कर दिया। अब अबू आजमी ने ऐलान किया है कि 5 सीट नहीं मिली तो वह पूरी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *