प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले मची भगदड में करीब 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोग घायल भी हुए है। भगदड़ की घटना को लेकर बचाव कार्यों पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने नजरें बनाए रखी है। बीते दो घंटे में पीएम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। वहीं, विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की स्थिति के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानकारी ली और अब तक घायलों के उपचार के लिए की गई वयवस्था की समीक्षा की। वहीं इसके साथ ही पीएम ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता प्रबंध कराने के लिए भी कहा है। दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले मची भगदड़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। उन्होंने यूपी सरकार को केंद्र से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि, पहले अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का एलान किया था लेकिन अब अखाड़ा परिषद ने कहा है कि, वो भीड़ के हटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे। वहीं, संगम क्षेत्र से लोगों को बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है। लेकिन अभी भी संगम तट पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। घटना के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश कर रहे है। वहीं, साधु-संतों ने लोगों को संगम तट न जाने की अपील कर रहे है।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि, जो मां गंगा के जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं, कहीं भी स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
यूपी कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी कांग्रेस ने कहा है कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर महाकुंभ में भगदड़ होने से क़ई लोगों के मृत और घायल होने की सूचना बेहद दुःखद है। अव्यवस्थाओं के कारण घटित हुई यह घटना प्रशासनिक लापरवाही की ओर साफ-साफ इशारा कर रही है। इस दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं! हम गतात्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि, सुरक्षा बलों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाया और उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम अस्पताल में मौजूद है। वहीं, इसके अलावा जरूरत पड़ने पर एयर एम्बुलेंसों के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि, महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है। हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएँ न हों।
उन्होंने आगे कहा कि, श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए. यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं। कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें।
ये भी पढ़ें: