pandit pardeep mishra

यूपी के मेरठ में 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार को प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें चार महिलाओं के घायल होने की सूचना है। यह घटना परतापुर के मैदान में आयोजित कथा के छठे दिन हुई, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। भीड़ बेकाबू होने के कारण एंट्री गेट पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई और कई महिलाएं एवं बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए।

बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल महिलाओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वहीं, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एंट्री गेट पर खड़ी भीड़ पांडाल के अंदर घुसने के लिए जद्दो-जहद करती है और फिर अचानक महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिरती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग नीचे गिरी हुई महिलाओं को उठाने का प्रयास करते हैं।

By admin