आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के ग्रुप डी (Group D) में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के बाद अंक तालिका में खाता खुलने का इंतजार कर रहा पूर्व चैंपियन श्रीलंका ‘करो या मरो’ के मुकाबले में नेपाल को हराकर अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा।

नेपाल को अपने एकमात्र मैच में नीदरलैंड के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश को पिछले मैच में हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुकी है।

बता दें कि, वानिंदु हसरंगा की अगुआई वाली टीम की जीत दूसरे स्थान की दौड़ को और भी रोमांचक कर देगी क्योंकि बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की दावेदारी भी बरकरार है। वहीं, अगर श्रीलंका को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

वहीं, आपको जानकारी देते हुए बताए कि, अगर नेपाल के खिलाफ हार का मतलब होगा कि श्रीलंका का अभियान पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाएगा।

By admin