आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आज 15वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। 3 अप्रैल को कोलाकात्ता के ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।
वहीं, अगर हम बात करें की दोनों ही टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए है जिनमें से 19 मैचों को केकेआर ने जीता है और हैदराबाद ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते है। यानि की साफ है कि अबतक खेले गए मैचों में केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
अगर हम बात करें तो हैदराबाद ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेल है जिसमें से उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और वो अंकतालिका में 7वें पायदान पर है। दूसरी तरफ केकेआर की टीम ने भी 3 मुकाबलें खेले है उसे भी एक में ही जीत मिली है और वो 10वें पायदान पर है। तो ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम हो जाता है।
ईडन गार्डन्स में क्या है रिकॉर्ड
ईडन गार्डन्स में अच्छा बाउंस देखा जाता है, हालांकि ये पिच गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को अधिक मदद देगी। स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन यहां आउटफील्ड काफी तेज रहता है जिससे बल्लेबाज खूब रन बटोरते है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल के अभी 94 मैच खेले जा चुके हैं। इनमे से 38 बार पहले बल्लेबाजी और 56 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। 50 बार वो टीम जीती है, जिसके कप्तान ने टॉस जीता था और 44 बार कप्तान हारने वाली टीम जीती है।