Squid Game Season 3

नेटफिलक्स (Netflix) पर फेमस साउथ कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम के सीजन 3′ का दर्शक बेसब्रे से इंतजार कर रहे है। आखिरकर इंतजार खत्म हुई मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। स्किवड गेम का नया सीजन इसी साल आएगा। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिल्कस के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने स्क्विड गेम 3’ (Squid Game Season 3) की तारीख का एलान करते हुए कहा कि, 27 जून 2025 को नेटफिल्कस पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

Squid Game Season 3

चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने आगे कहा, ‘700 मिलियन से ज़्यादा लोगों के देखने के साथ, हम सिर्फ एक चीज नहीं हो सकते। हमें टीवी सीरीज और फिल्मों से लेकर गेम तक हर चीज का सबसे बेहतरीन वर्जन बनना होगा।’

Squid Game Season 3

‘स्क्विड गेम 3’ के डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर ह्वांग डोंग-ह्युक ने एक स्टेटमेंट जारी किया था। उन्होंने लिखा था- ‘मैं सीजन 2 की तारीख की घोषणा करने और सीजन 3, आखिरी सीजन की खबर शेयर करने के लिए ये लेटर लिखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। गि-हुन और फ्रंट मैन, दो दुनियाओं के बीच भयंकर टकराव सीजन 3 के साथ सीरीज के खत्म होने तक जारी रहेगा, जिसे अगले साल आपके सामने लाया जाएगा।’

Squid Game Season 3

ये भी पढ़ें:

Donald Trump ने भारत को दी धमकी | Donald Trump on BRICS | | Channel 4 News India

UP Kanpur News : शव मिलने से 10 घंटे पहले की गई थी छात्रा की हत्या

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *