सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत जिले के राई हलके के गांव भैरा बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्ष केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने की पहल की है, जिससे काफी हद तक समाज गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इन योजनाओं का ही असर है कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिल रही है।