SIRSA: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जांचने पहुंचे MLA गोकुल सेतिया
SIRSA: हरियाणा के सिरसा शहर में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया सोमवार के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को जांचने निकले। इस दौरान लाल बत्ती चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद होने पर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने होमगार्ड पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि, लाइट बंद क्यों रखते हो। इस पर होमगार्ड ने जवाब दिया कि उन्हें परमिशन नहीं है। विधायक और तैश में आ गए। उन्होंने होमगार्ड से कहा कि ट्रैफिक लाइट चालू करने के लिए क्या चंडीगढ़ से परमिशन लेनी पड़ेगी। इसके बाद उन्होंने अपने पीए को होमगार्ड का नाम नोट करके उसके बारे में डीजीपी और एसपी को शिकायत लिखने के लिए कहा।
एक दिन पहले ही उन्होंने गांव नेजिया में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ की क्लास लगाई, तो सोमवार को उनके निशाने पर ट्रैफिक पुलिस रही। विधायक के साथ नगर परिषद के एक्सईएन विक्की कुमार भी रहे। विधायक ने एक्सईएन से ट्रैफिक लाइटों के बारे में पूछा तो एक्सईएन ने जवाब दिया कि, उनकी ओर से ट्रैफिक लाइट सही हैं, कोई दिक्कत नहीं है। इनको ऑपरेट करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की है। इसके बाद विधायक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
वहीं, जब विधायक के आने की सूचना मिली तो, ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक लाइटों को चालू कर दिया गया। जिस पर विधायक ने कहा कि, जब परमिशन नहीं है, तो फिर मेरे आने पर कैसे ट्रैफिक लाइट चालू कर दी गई हैं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को गंभीरता से काम करने के सख्त निर्देश दिए।
दरअसल, शहर में बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के इरादे से विधायक गोकुल सेतिया आए दिन किसी न किसी डिपार्टमेंट में जाकर जांच पड़ताल करते हैं। जिसकी वजह से वे अपने हलके में काफी लोकप्रिय हैं…