टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के रिश्ते की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। क्योंकि सिराज और जनाई भोसले की फोटो सोशल मीडिया समेत अलग-अलग जगहों पर ट्रेड कर रही थी सब मिया भाई और जनाई के डेटिंग की खबरें चलाने लगे। कोई बोलने लगा सिराज ने खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है और तरह तरह के खबरें सामने आने लगी जिसके बाद खुद मोहम्मद सिराज और जनाई ने अपने रिश्तो को लेकर चुप्पी तोड़ी।
क्योंकि सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस फोटो शेयर कर पूछने लगे भाई सगाई कब है? यहां तक फैंस ने खुलेआम ये पूछ डाला कि सिराज भाई शादी कब है जब बवाल ज्यादा बढ़ गया तो मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले ने अपनी चुप्पी तोड़ी। लेकिन ये मामला कहां से शुरू हुआ और कैसे सिराज और जनाई की डेंटिंग की खबरें उड़ी। दरअसल मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती है जनाई भोसले और जनाई ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया था, जिसमे कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी समेत क्रिकेटर शामिल हुए थे और मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर शामिल हुए थे।
जन्मदिन के मौके पर सिराज और जनाई भोसले ने एक फोटो मोहम्मद सिराज के साथ किल्क की थी और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी जिसके बाद उस फोटो को लेकर दोनों के डेंटिंग की खबरे अलग-अलग मीडिया हाउस ने दिखाई लेकिन उसके बाद मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा मेरे प्यारे भाई और उसी फोटो को मोहम्मद सिराज ने रि पोस्ट किया और उन्होंने अपनी स्टोरी पर लिखा मेरी बहन के जैसी कोई बहन नहीं, बिना इसके कही भी मुझे रहना नहीं. जैसे चंद सितारों में मेरी बहना एक हजारों में तो जनाई और सिराज की इस पोस्ट के बाद आप लोगों को पता चल गया होगा कि दोनों के बीच में क्या रिश्ता है? क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि जब भी कोई क्रिकेटर किसी लड़की के साथ फोटो शेयर करता है तो उन दोनों के बीच में डेंटिंग की बात सामने आने लगती है।
ये भी पढ़ें: