चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर इस टुर्नामेंट में शानदार आगाज किया। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी के पांच विकेट और उपकप्तान शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर इस मुकाबले को जीत लिया। बांग्लादेश के तौहीद के शतक पर शुभमन गिल का शतक भारी पड़ गया। वहीं, गिल ने 8 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
शुभमन गिल ने सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक लगाए है। गिल ने 51 पारियों में ये कीर्तिमान रचा है। शिखर धवन ने 57 पारी, विराट कोहली 68 पारी, गौतम गंभीर ने 98 पारी और सचिन तेंदुलकर ने 111 पारियों में 8 वनडे शतक जड़े। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले इस टुर्नामेंट में जीत से आगाज भारतीय टीम का हौसला बढ़ाएगा।
बता दें कि, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एक समय पर बांग्लादेश के 35 रन पर 5 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 228 रन बनाए । 229 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सधी हुई शुरूआत की। भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन जोड़े। कोहली (22), अय्यर (15) के जल्दी आउट होने के कारण एक समय भारत 144 रन पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद केएल राहुल आए और उन्हें एक जीवनदान भी मिला फिर उन्होंने 47 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई।