आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिंड़त हुई। जिसमें पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 11 रनों से हरा दिया। पंजाब की इस जीत में उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल है।
वहीं, अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए इस मुकाबले में खेली पारी के दम पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगा कर इस मामले में वो टॉप पर आ गए है।
अय्यर ने इसी कारनामे को दोहराया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 छक्के लगाए हैं। इस मामले में रोहित और गेल अय्यर से पीछे हैं। आपको बता दें कि, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 243 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरूआत की। गुजरात की टीम धीरे-धीरे अपनी जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन वैशाख (Vyshak Vijay Kumar) का वो 15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ जहां उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए, इसके बाद गुजरात पर दबाव बढ़ता गया।
वहीं, साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रनों की कमाल पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े। गिल ने 14 गेंदों में 33 और जोस बटलर ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।