उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने उसका गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने धड़ को तो वहीं छोड़ दिया, लेकिन सिर को दो किमी दूर ले जाकर फेंक दिया था. यह वारदात दो दिन पहले की है, लेकिन पुलिस ने महज 48 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मथुरा से आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।