शिवसेना सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकातशिवसेना सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच आज नई दिल्ली में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। सांसदों ने पीएम मोदी से महाराष्ट्र में विकास कार्यों पर चर्चा की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन को समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती बताया। उन्होंने कहा कि यह एक समय परीक्षित दोस्ती है, जो सामान्य आदर्शों और भारत के विकास के लिए एक साझा दृष्टिकोण से बंधी हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के प्रयासों की भी तारीफ की।

 

By admin