Go to Shillong with your partner in Februaryशिलॉन्गGo to Shillong with your partner in February

 

Shillong: फरवरी में अपने पार्टनर के साथ जाएं शिलॉन्ग

मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। और ऐसे में हर किसी का मन करता है कि इस मौसम में जब ना ज्यादा गर्मी हो और ना ही ज्यादा सर्दी घूमने का प्लान बनाया जाए। और वैसे भी फरवरी को तो प्यार का महीना कहां जाता है, तो आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते है, तो आज की इस विडियो में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी डेस्टीनेशन के बारे में जहां जाकर आप अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हें बिता सकते हैं। और आज हम जिस जगह की बात कर रहे है वो है शिलॉन्ग।

Shillong - Places To Explore & Best Time To Visit - Guide [2019]

वैसे यहां आपको एक और बात बता दूं कि, शिलॉन्ग कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। तो अगर आप भी कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो आपके लिए और आपके पार्टनर के लिए बेस्ट हो तो निकल जाइए इस महीने अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन पल बिताने। देखिए चैनल 4 टूर एंड ट्रैवल्स का मकसद है, आपको बेहतरिन डेस्टीनेशन्स के बारे बताना…

तो आइए बताती हूं कि आखिर क्यों हैं शिलॉन्ग घूमने के लिए बेस्ट।

10+ Free Shillong & Meghalaya Images - Pixabay
सबसे पहली बात तो शिलॉन्ग मेघालय की राजधानी है, जो यहां की नेचुरल खूबसूरती के लिए काफी जानी जाती है और ना केवल जानी जाती है बल्कि इसे तो इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। अब आप खुद ब खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि, अगर किसी को स्कॉटलैंड की उपाधि दी गई है.

तो वहां के नजारे कितने ऑसम होंगे। यहां मौजूद पहाड़ियां, घने जंगल, झरने, झील,,, जरूर आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देगें। वहीं आपको बता दूं कि, हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. कुछ फैमिली के साथ, तो वहीं कुछ दोस्तों के साथ यहां पर ट्रिप इंजॉय करने आते हैं.
शिलॉन्ग में आप बहुत सी जगहों के लुत्फ उठा सकते हैं। शिलॉन्ग के पास कई ट्रैकिंग रूट हैं, आप शिलॉन्ग में रिवर राफ्टिंग, कैनोइंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद भी उठा सकते हैं।

Shillong | Shillong Tourist Places | Incredible India

शिलॉन्ग के बाजारों से आप लकड़ी के समान, कपड़े और कई सारी चीजें अपने पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप यहां पर कई धार्मिक स्थलों पर भी जा सकते हैं. शिलॉन्ग के आसपास मौजूद जंगल कैंपिंग के लिए सबसे बेस्ट माने गए हैं.

8 Fun Things-to-do on Your Visit to Shillong this June - OYO

यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं. यहां पर कई सारे खूबसूरत स्पॉट भी हैं, जो आपका दिल जीत लेंगे, जैसे एलेफेंटा फॉल्स, स्वीट फॉल्स… अब मैं आपको बता देती हूं कि आप शिलॉन्ग कैसे पहुंच सकते है
शिलॉन्ग पहुंचने के लिए आप अपने घर के नजदीक एयरपोर्ट से शिलांग एयरपोर्ट जा सकते हैं. यहां पहुंचकर आप आराम से टैक्सी बूक करके आसपास की जगहों को विजिट कर सकते हैं.

इसके अलावा शिलॉन्ग-गुवाहाटी सड़क मार्ग से भी आप यहां पहुंच सकते हैं.

Shillong City View Meghalaya Northeast Beautiful Tourist Place - YouTube
शिलॉन्ग आप साल भर में कभी भी जा सकते हैं. यहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है. शिलांग पहुंचते ही आपके यहां पर ठहरने के लिए कई सारे होटल मिल जाएंगे. आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी होटल को बुक कर सकते हैं. यकीन मानिए पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *