इश्क के चक्कर में एक पत्नी हैवान बन गई। मुस्कान नाम की इस महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं फिर उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसे छिपाने के लिए बड़ी प्लानिंग की। दोनों ने शव को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया ताकि दुर्गंध न आए और मौका देखकर इसे ठिकाने लगा दें। इतना ही नहीं हत्या के बाद मुस्कान अपने पति सौरभ का फोन लेकर अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल में घूमने चली गई। सौरभ के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर हिलस्टेशन के फोटो अपलोड किए ताकि ये दिखाया जा सके कि सौरभ घूमने गया है। दरअसल, मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का है जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे।