इश्क के चक्कर में एक पत्नी हैवान बन गई। मुस्कान नाम की इस महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं फिर उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसे छिपाने के लिए बड़ी प्लानिंग की। दोनों ने शव को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया। ताकि दुर्गंध न आए और मौका देखकर इसे ठिकाने लगा दें। इतना ही नहीं हत्या के बाद मुस्कान अपने पति सौरभ का फोन लेकर अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल में घूमने चली गई। सौरभ के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर हिलस्टेशन के फोटो अपलोड किए ताकि ये दिखाया जा सके कि सौरभ घूमने गया है।
मुस्कान का साहिल से था प्रेम संबंध
दरअसल, मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का है जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी पोस्टिंग लंदन में थी। सौरव और मुस्कान ने 2016 में लव मैरिज की थी। वो 3 साल पहले सौरभ पत्नी मुस्कान के साथ इंदिरानगर में किराए पर मकान लेकर रहने लगे। इनकी एक 5 साल की बेटी भी बताई जा रही है जो सेकंड क्लास में है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुस्कान का साहिल शुक्ला नामक युवक से प्रेम संबंध बन गया था। पति सौरभ के विदेश होने पर मुस्कान साहिल के साथ ही वक्त गुजारती थी। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए थे। हाल ही में जब सौरभ राजपूत अपनी पत्नी और बच्ची से मिलने मेरठ आए तो साहिल काफी असहज हो गया।
प्रेमी संग मिलकर पति के टुकड़े ड्रम में किए पैक
बताया जा रहा है कि तभी साहिल ने मुस्कान के ऊपर शादी का प्रेशर बनाया और दोनों ने मिलकर सौरभ को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रात के समय जब सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ अपने कमरे में सो रहे थे, तभी मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। मुस्कान ने ताबड़तोड़ वार किए और अपने ही हाथों अपने पति को मार डाला। इसके बाद वहां साहिल भी आ गया और दोनों ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेट लगा दिया।
मां को बताई अपनी करतूत
वहीं जब मुस्कान हिमाचल से वापस आई तो परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा तो पहले तो मुस्कान बहाने बनाती रही। लेकिन फिर टूट गई और उसने अपनी मां को मंगलवार दोपहर कत्ल की बात बता दी। फिलहाल पुलिस ने मुस्कान के प्रेमी साहिल को भी हिरासत में ले लिया है और दोनों को मौके पर लेकर पहुंची। करीबन 30 मिनट तक सब अंदर रहे इसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस थाने ले गई। 2 घंटे की कोशिश करने के बावजूद लाश को ड्रम से बाहर नहीं निकाला जा सका आखिरकार पुलिस ने ड्रम को लाश के साथ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और कड़ी मशक्कत के बाद ड्रम को काट कर शव को निकला गया। इस पूरे मामले को जिसने भी सुना वह दंग रह गया।