Shark Tank India : Season 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में बिहार के दिलखुश अपनी कंपनी RodBez को लेकर पहुंचे, जिसे सभी शार्क्स ने काफी पसंद किया. पसंद करने की वजह दिलखुश का देसी अंदाज और RodBez का फोकस था. दिलखुश ने इस ऐप को YouTube से देखकर बनाया है. उन्होंने इसके लिए 50 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट मांगा.
जहां Ola और Uber का फोकस आपको टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करने पर है. वहीं RodBez का फोकस टैक्सी ड्राइवर और कंज्यूमर्स दोनों के लिए सुविधा मुहैया कराना है. जैसे आप कोई लोकल टैक्सी बुक करते हैं, तो आपको दो तरफ का किराया देना होता है. क्योंकि टैक्सी ड्राइवर को दूसरी तरफ से कोई सवारी नहीं मिलती है. Shark Tank India
ऐसे में RodBez सॉल्यूशन लेकर आता है. इस ऐप की मदद से ड्राइवर अपना रूट तय करता है. अगर पैसेंजर को उसी रूट पर जाना है, तो वो उस कैब में सवार हो जाता है. इस तरह से ड्राइवर को अपनी कैब खाली नहीं लानी पड़ती है. उसे पैसेंजर मिल जाता है. Shark Tank India
सबसे पहले तो हम अपनी तारीफ करेंगे. क्योंकि कल जो हमने देखा उसके बाद दिल खुश हो गया. तारीफ इसलिए काहे से हमने कई बार कहा है कि आज की तारीख में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी YouTube है. लेकिन फालतू का नहीं, बल्कि ढंग का ज्ञान लेने पर. ऐसा ही काम का ज्ञान लिया ‘Shark Tank Season 3’ में आए बिहार के दो पिचर ने. यूट्यूब से सीखी कोडिंग और बना दिया कैब सर्विस का ऐप. ऐप ऐसा कि शार्क अमन को कहना पड़ा कि इसके लिए तो ओला-उबर को करोड़ों खर्च करने पड़े हैं, जो आपने फ्री में कर लिया.Shark Tank India