पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में और भी गिरावट दर्ज हो सकती है। IMD ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 और 18 दिसंबर को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह कोहर देखने को मिलेगा और शीतलहर चलेंगी। वहीं, दिन के समय धूप में भी अधिक तेजी नहीं रहेगी जिस कारण दिल्लीवासियों को ज्यादा ठंड महसूस होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है। वहीं, तमिलनाडू,पुडुचेरी और कराईकल में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि, आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं, इन राज्यों में जमीन पर पाला पड़ने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर डराने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे एक्यूआई का स्तर 416 दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार है। वहीं, राजधानी दिल्ली के दो इलाके जहांगीरपुरी और आनंद विहार में हालात सबसे खराब है। दोनों जगहों पर AQI 464 है। बीती रात को दिल्ली में गंभीर हालात को देखते हुए एक बार फिर से ग्रैप 4 लागू किया गया है।
बता दें कि, दिल्ली में कोहरे की भी शुरूआत हो गई है। वहीं, हवा बिल्कुल शांत हो गई है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। वहीं, दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप 4 के तहत कक्षाओं को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
दिल्ली-एनसीआर में कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में संचालित होगी. हाइब्रिड मोड का मतलब है कि छात्र फिजिकल और ऑनलाइन मोड दोनों विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।