दिल्ली की लाइफलाइन कहीं जाने वाली Delhi Metro की रेड लाइन में शनिवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में देरी हुई। यह जानकारी डीएमआसरी ने दी।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ,‘‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’
आपको बता दें कि, Delhi Metro की रेड लाइन राष्ट्रीय राजधानी के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यू बस अड्डा से जोड़ती है।