UP: ‘यूपी भेज दो उपचार करवा देंगे’
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को खूब धोया। दरअसल इस बार मुद्दा अबू आजमी की औरंगजेब पर की गई टिप्पणी थी। जिसमें उन्होंने क्रूर शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। योगी ने इसे लपकते हुए सपा को घेरे में कोई कसर नहीं छोड़ी। योगी ने साफ और सीधे शब्दों में कह दिया की अबू आजमी को आप यूपी भेज दो इलाज हम कर देंगे। ‘समाजवादी पार्टी का नेता, आपका विधायक, घोषणा करो ना, उस कमबख़्त को निकालो पार्टी से और उसको एक बार यूपी भेज दीजिये। बाकी उपचार हम अपने आप करवा लेंगे’
‘जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गौरव अनुभूति करने की बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो। क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिये क्या? और समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।‘
औरंगजेब का महिमामंडन क्यों: योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘एक तरफ आप कुंभ को कोसते रहे और दूसरी तरफ औरंगजेब जैसे दुष्ट और क्रूर, धर्मांन्ध, मंदिरों को तोड़ने वाले व्यक्ति को भारत की आस्था को, निर्ममता के साथ रौंदने का कार्य करने वाले व्यक्ति का महिमामंडन करते हो। ‘
सपा की कौन सी नस दबी है: योगी
‘आखिर कौन सी नस ऐसी आपकी दबी हुई है कि आप लोग अपने उस व्यक्ति पर उस विधायक पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए मैं कहना चाहता हूँ कि खंडन क्यों नहीं? समाजवादी पार्टी खंडन करे इसका’
क्या औरंगजेब को आदर्श मान लिया: योगी
सीएम योगी एक बार शुरू होते हैं तो रुकने का नाम नहीं लेते। उन्होंने यहां तक कहा कि आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर चली गई है. आज इन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को मान लिया है। औरंगजेब के पिता शाहजहां ने लिखा था खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे।
महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड अबू आजमी
बता दें कि औरंगजेब प्रेम सपा विधायक अबू आजमी पर भारी पड़ गया है। जिसके चलते उनके खिलाफ मामला तो दर्ज तो हुआ ही साथ ही उन्हें मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र से भी सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा सत्र से अबू आजमी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख आजमी ने भारत के सबसे क्रूर शासक औरंगजेब की तारीफ की थी।
ये वही औरंगजेब जिसने हजारों हिंदुओं को कत्ल करवाया था और सिखों के नौंवें गुरू तेगबहादुर साहिब जी को शहीद करवा दिया था। इतना ही नहीं गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को भी हत्या करवा दी थी। अबू आजमी के इसी भड़काऊ बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, और उसे मुद्दा बनाकर उनके निलंबन का प्रस्ताव एकनाथ शिंदे की पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा स्पीकर को दिया था। इसके बाद बुधवार को इस पर बीजेपी के कुछ विधायकों ने भी प्रस्ताव दिया और स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इन प्रस्तावों को मंजूर कर लिया।