सीमा हैदर जो सचिन के प्रेम में पागल होकर सरहद पार कर भारत आई थी लेकिन अब सचिन और सीमा की प्रेमी कहानी में नया मोड सामने आया है। दरअसल पाकिस्तान से बच्चों के साथ आकर अवैध रूप से भारत में रहने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें सीमा हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की अपील की है. पाक मीडिया के अनुसार, सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर भी इस समय पाकिस्तान में ही है।

कई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि, पाकिस्तान बाल अधिकार आयोग ने सीमा हैदर के चार बच्चों को तत्काल वापस लाने की मांग की है, जो अपने बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन से शादी करने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। इससे पहले गुलाम हैदर ने भी पीएम मोदी से बच्चों की वापसी की मांग थी। साथ ही सीमा के पति गुलाम ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से भी बच्चों की वतन वापसी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी गुहर लगाई थी।

By admin