जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं, इसी बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों ने दाचीगान जंगल के ऊपरी हिस्सों में CASO लॉन्च किया।
बता दें कि, बीते महीने में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में केलर वन क्षेत्र में आतंकियों के एक सीक्रेट ठिकाने को खोज निकाला औऱ उसको नष्ट किया। अधिकारियों के अनुसार रविवार को ऑपरेशन शुरू किया गया था। खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने तालाशी अभियान शुरू किया तो जंगल के अंदर एक खुफिया ठिकाना सामने आया।