दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस का खुला राजदिल्ली ट्रिपल मर्डर केस का खुला राज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। मां-बाप और बहन की हत्या किसी ओर ने नहीं बेटे ने ही की। पहले तो उसने कहानी बताई कि वो मॉर्निंग वॉक पर गया था, उसी दौरान किसी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया लेकिन पुलिस ने जब आस-पास के सीसीटीवी (CCTV) खंगालने शुरू किए तो घर में कोई घुसा ही नही था।

बता दें कि, न तो घर पर लगे मैन गेट पर लगा ताला किसी ने तोड़ा और न ही ताले से किसी तरह की छेड़छाड़ हुई। बस इस बात को लेकर पुलिस ने बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी बेटे ने बताया कि, उसके पिता उसे पढ़ाई के लिए डांटते रहते थे लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगाता था।

वहीं, कुछ दिन पहले ही उसके पिता ने उसे घर के बाहर कई लोगों के सामने उसे डांटा और पीटा था। इस वजह से वो बहुत अपमानित महसूस कर था और घर में सबसे अलग-थलग महसूस करने लगा था। मम्मी और बहन भी उसे सपोर्ट नहीं करती थी और पिता ने सारी प्रॉपर्टी उसकी बहन के नाम कर रहे थे तो जिससे वो नाराज हो गया और मारने का फैसला कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक शादी की 27वीं सलागिरह पर बेटे ने कर दिया मां-पिता और बहन का मर्डर कर दिया। बुधवार तड़के उसने घर में रखा चाकू उठाया और ग्राउंड और पहले फ्लोर पर मौजूद तीनों लोगों का गला रेतकर मारा डाला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *