उधमपुरउधमपुर में आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तलाश अभियान के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि बसंतगढ़ के पाथी नाला खानेड़ इलाके में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यहां मंगलवार की देर रात आतंकवादियों का एक समूह दिखाई दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी अभी भी जंगल में छिपे हैं और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुबह घेराबंदी बढ़ाने के लिए और अधिक सुरक्षा बलों को भेजा गया।

बता दें कि, दो आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में दियार गाला जंगल में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आतंकवादी घायल हो गया है।

By admin