शिगास्ते को तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। मंगलवार को यहां 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसमें कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई और 188 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक 9 घंटों में छोटे-बड़े 100 से अधिक भूकंप झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, तिब्बत के साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी भूंकप के झटके महसूस हुए जिससे इमारतें हिलने लगी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा (यूएसजीएस) ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई जबकि, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। बता दें कि, भूकंप मंगलवार सुबह (बीजिंग समयनुसार) 9:05 बजे चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े में डिंगरी काउंटी में आया. इसका केंद्र शिगाज़े शहर के डिंगरी काउंटी के सोगो कस्बे में था।
बता दें कि, भारत, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुली जगहों पर आ गए। वहीं, चीनी मीडिया के मुताबिक भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें भी ढह गई है।
बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। वहीं, अभी तक किसी भी हताहत की खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना सहित दिल्ली-एनसीआर और यूपी में भी झटके महसूस किए गए है।