SAREE: साड़ी... फैशन की आन बान शानSAREE: साड़ी... फैशन की आन बान शान

SAREE: साड़ी… फैशन की आन बान शान

फैशन की बात करें तो हर साल कुछ नया फैशन हमें देखने को मिलता है लेकिन एक ऐसी चीज है जिसका फैशन मार्केट से कभी भी नहीं जाता और वो फैशन है साड़ी का। क्योंकि साड़ी तो सदाबहार है जिसे महिलाएं हर फंक्शन में हर पार्टी में और हर उत्सव पर पहनना पसंद करती है।

लेकिन साडियों की अब आपको अलग अलग वैरायटी देखने को मिल रही है साडियों का फैशन भी बदल रहा है आज की इस वीडियो में हम आपको साडियों से जुड़ी फैशन अपडेट देने के लिए पहुंचे है जिसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगने वाली है। और साडियों की ये क्लेक्शन

आपको इतनी पसंद आने वाली है कि आप इस क्लेक्शन को अपने कबर्ड में जरूर शामिल करने वाली है और इन साडियों को शामिल करने के बाद आपको हर फंक्शन में जाने के लिए बेहतर ऑपशनस मिल सकते है। तो आइए ज्यादा इंतजार ना करते हुए सीधा आपको बताने चलते है किन किन साडियों को आप खरीद कर अपनी कबर्ड में शामिल कर सकती है। पहली साड़ी है

1 shifon की साड़ी: – shifon की साड़ी हल्की होने के साथ साथ काफी आरामदायक और ख़ूबसूरत लगती है। इसमें महीन, कसकर बुने हुए गौज जैसी बनावट होती है और ये साड़ी हर मौके के लिए अच्छी रहती है। ये बेहद शॉफ्ट और लाइटवेट होती है। आप इसको किसी फंक्शन, कैजुअल आउटिंग और ऑफिस मीटिंग में भी पहन सकती है

2 सीक्वेंस जॉर्जेट साड़ी: – आजकल सीक्वेन्स साड़ी काफी ट्रेंड में चल रही है इस सीक्वेन्स साड़ी को आप स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप हिल्स पहन सकती है। लेकिन आपकी हाइट अगर लम्बी है तो आप जूती भी पहन सकती है ।

3 ऑर्गेनजा साड़ी: – ऑर्गेनजा साड़ी का कपड़ा पतला सादा बना हुआ, पारदर्शी और हल्का कपड़ा होता है। ये साड़ी बहुत हल्की होने के साथ साथ काफी आरामदायक होती है इसे आप आराम से पहन सकते है। और तो और इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है ये साड़ी स्किन फ्रेंडली है, इसको पहनने के बाद शरीर में किसी भी प्रकार की कोई चुभन महसूस नहीं होती है

4 ओम्ब्रे स्टोन वर्क साड़ी:- एक एलिगेंट लुक पाने के लिए आपके लिए ओम्ब्रे स्टोन वर्क वाली साड़ी एक दम परफेक्ट है। इस साड़ी में स्टोन से वर्क किया जाता है। अगर आप इस साड़ी को वाइन कलर में लेते हैं तो ये आपको रॉयल लुक देगा। इस साड़ी को फेस्टिवल के सीजन में पहन सकते है। इस साड़ी को आप स्ट्रैप वाले ब्लाउज के साथ पहन सकते है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

5 सिल्क साड़ी: -हम अगर बात करे सिल्क साड़ी की तो ये साड़ी बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती है और इन्हें ज़्यादातर उत्सवों, कार्यकर्मों और शादियों के दौरान देखा जाता रहा है। लेकिन इसका ट्रेंड कभी बंद नहीं हो सकता है। आप इसे डिफर्रेंट लुक में 2025 में भी जरूर देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *