सना मकबूलBig Boss-3’ जीतने के बाद सना ने NAEZY के साथ शेयर की Trophy

टीवी अभिनेत्री सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीत लिया है।  बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने शुक्रवार रात मकबूल को ट्रॉफी और 25 लाख से ज्यादा की पुरस्कार राशि प्रदान की। वहीं, रैपर रैपर नैजी रनरअप रहे, अभिनेता रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं, धारावाहिक ‘‘मेहंदी है रचने वाली’’ से मशहूर हुए टीवी अभिनेता साई केतन राव चौथे स्थान पर रहे, जबकि यूट्यूबर कृतिका पांचवें स्थान पर रहीं।

विजेता घोषित होने के बाद सना मकबूल ने अनिल कपूर से कहा, ‘‘मैं इस पल को उनके (नैजा) साथ साझा करना चाहूंगी। इस सफर में वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया। पहले दिन से ही, नैजी ने मुझसे कहा, ‘‘तुममें ताकत है’।और निश्चित ही मुझमें ताकत है। ’’

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *