उत्तर प्रदेश की शाही जामा मस्जिद की पुताई कराई जाएगी। हाई कोर्ट ने एएसआई को इस संबंध में बड़ा आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एएसआई मस्जिद की निरीक्षण करे। एएसआई की ओर से तीन सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया है। कमिटी की निगरानी में रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाएगा।
मस्जिद कमिटी ने की थी रंगाई-पुताई की मांग
बता दें कि मस्जिद कमिटी की ओर से रंगाई-पुताई और सफाई कराए जाने की मांग की गई थी। मस्जिद कमिटी की मांग थी कि रमजान का महीना शुरू होने से पहले पूरे क्षेत्र को साफ कराया जाए। मस्जिद की पुताई हो। इसको लेकर मस्जिद कमिटी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर अब फैसला आया है कि मस्जिद की सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य किया जा सकता है।
संभल जामा मस्जिद पर एएसआई जल्द लेगी फैसला
माना जा रहा है कि एएसआई की ओर से गुरुवार शाम तक इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को इस मामले में रंगाई-पुताई के कार्य को शुरू करने की तारीख के संबंध में ऐलान किया जा सकता है।
रंगाई-पुताई पर हिंदू संगठनों को ऐतराज
संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई वाली मांग पर हिंदू पक्ष के लोगों ने ऐतराज जताया है। उनका आरोप है कि रंगाई-पुताई के नाम फिर से दंगा भड़काने की प्लानिंग की जा रही है। बता दें कि मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट पहुंच गई थी। हिंदू संगठन सनातन सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि रंगाई-पुताई शुरू हुई तो आगे विवाद बढ़ेगा, क्या इसकी जिम्मेदारी ASI लेगा। मस्जिद में काम शुरू करना बहाना है, मकसद कुछ और है।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ अनुज चौधरी को सौंपा
बुधवार रात को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि ‘यदि हुई लड़ाई तो आगे भी होगी लड़ाई, सफाई-पुताई के नाम पर दंगे की है तैयारी, क्या ASI लेगा इसकी जिम्मेदारी…’ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनुमति मांगे जाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ अनुज चौधरी को सौंपा है।